With Samajwadi Party president Akhilesh Yadav on a two-day visit to Rampur, a large number of party workers from adjoining districts are heading towards the city.Though Rampur administration has denied imposing any restriction on the movement of party workers, many SP leaders have alleged that they are being prevented from meeting Akhilesh or going to Rampur.
समाजवादी पार्टी के अध्यक्ष अखिलेश यादव के दौरे को लेकर प्रशासन पूरा दिन चौकन्ना था। मंडल भर से कार्यकर्ताओं के यहां आने का कार्यक्रम था। कोई भी गड़बड़ न हो इसके लिए रामपुर के साथ-साथ पड़ोसी जनपदों की पुलिस भी पूरी तरह अलर्ट मोड में थी। प्रयास था कि दूसरे जनपदों से कोई भी कार्यकर्ता यहां पर न पहुंच सके। इसको लेकर आसपास के जिलों में भी वहां के प्रशासन ने पूरी व्यवस्था कर रखी थी। इसके बावजूद समाजवादी पार्टी के कार्यकर्ताओं ने पुलिस की आंखों में धूल झोंक दी। आजम खान के समर्थन के लिए सपा नेता फिल्मी अंदाज में पुलिस को चकमा देकर रामपुर पहुंच गए,,,,जी हां अखिलेश यादव को भले ही प्रशासन से अनुमति नहीं मिल रही है, लेकिन सपा नेताओं ने मोर्चा खोल दिया है। संभल सपा जिलाध्यक्ष फिरोज खां ने तो सारी हदें पार करते हुए दूल्हे का लिबाज पहन , सेहरा बांध.. पुलिस के हाथ नहीं आए और रामपुर पहुंच गए.
#FirozKhan #SamajwadiParty #AkhileshYadav #Rampur #FirozKhanGroom